Aisi BARKAT di Mere KHUDA Ne || ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने || NEW MASIH SONG<br />Worship Songs || Presents <br /><br />ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने #ankurnarulaministriesworshipsong <br />#anmworshipsongs #masihsong <br /><br />LYRICS<br />ऐ खुदा में बेखबर था, के तूने मुझे पोशीदगी (गुप्त) में भी रखा है चुन के मेरी हर आहट जाणे, कभी खाली नहीं मोड़ा तूने मेरी, दुआओं को सुन के, ये आशीषे ये बरकते, तमाम मेरे हिस्से में करदी ऐ खदा में तेरा तलबगार (चाहने वाला) हूं, तेरा रहूंगा बनके-2<br />ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने, मुझको ईमान से भर दिया है मेरी देखी वफा और दे दी शिफ़ा, मुझको गले से लगाया और दिल में, अपने घर दिया है, ऐसी बरकत दी मेरे ख़ुदा ने.....<br />1. है येशु ही मेरा प्रीतम, प्यारा प्रिय-2, थे जो अंधेरों में वो दिन, रोशन किए है नजात दिया मुझकों, छुटकारा भी, और सारे मेरे बोझ, भी ले लिए लिया हाथों को थाम, दिया नाम था बे- नाम, कैसे छोड़, चौखट येसु की मझपे सब कुछ, न्योछावर (कुर्बान) किया है...<br />2. ऐसी देखी नहीं, कोई बादशाही-2, हो नहीं सकती, तुझसे बढ़कर कोई खुदाई-2 आशीषे आशीषे, तेरे दामन है, तुझे छूले जो हाथ, पाते है रिहाई दिल में हो विश्वास, पूरी होती है आस, तुझपे ईमान, जो भी ले आएं अपनी रहमत से, मुझे भर दिया है...<br /><br />#christiansong #gospelsong #anugrahtv #worshipsong #newworshipsong #newmasihsong <br />#khambrachurch #sundaylivemeeting #sundayworship <br />